Environmental Performance Index (EPI) and India

Environmental Performance Index (EPI) India ranking: 177/180

  • Switzerland leads the world in protecting environment and sustainable practices, followed by France, Denmark, Malta and Sweden. 

रिपोर्ट में भारत विश्व के कई देशों के मुकाबले निचले स्तर पर है. इस सूचकांक में कुल 180 देशों को शामिल किया गया जिसमें भारत अंतिम पांच देशों की सूची में शामिल है.
ग्लोबल एन्वायर्नमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स की रिपोर्ट में 10 श्रेणियों के अलग-अलग 24 मुद्दों पर रिसर्च करके तैयार की गई है. इसमें वायु की गुणवत्ता, जल एवं स्वच्छता,  कार्बन उत्सर्जन तीव्रता (जीडीपी के प्रति इकाई उत्सर्जन), जंगलों की कटाई और अपशिष्ट जल उपचार शामिल हैं.
ग्लोबल एन्वायर्नमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स (ईपीआई) के प्रमुख अंश
    इस सूचकांक में शामिल 180 देशों की सूची में भारत का नाम आखिरी पांच देशों में है. 
    भारत इस वर्ष जारी रिपोर्ट में 177वें स्थान पर है. दो वर्ष पूर्व भारत इस सूची में 141वें स्थान पर था. 
    पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित प्रयास करने वाले देशों में स्विटजरलैंड प्रथम स्थान पर है उसके बाद फ्रांस, डेनमार्क, माल्टा और स्वीडन की बारी आती है.
    इस रिपोर्ट में भारत की 'उज्ज्वला योजना' का भी जिक्र किया गया है, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मिलता है. 
    इस रिपोर्ट में इस बात का विशेष उल्लेख किया गया है कि यदि इस योजना को सही तरीके से लागू किया जाता है तो इसके सकारत्मक प्रभाव पड़ेगा.
    इस रिपोर्ट को डब्ल्यूईएफ के सहयोग से येल और कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया है. 
    रिपोर्ट में जनसंख्या वृद्धि से विकास पर प्रभाव पड़ने की भी बात कही गई है. इस रिपोर्ट में चीन का 120 वां स्थान दिया गया है.
 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download