ग्लाइफोसेट (glyphosphat) रसायन है जिसे अमेरिका की दिग्गज कृषि-रसायन कंपनी मॉनसैंंटो बनाती है। इसे राउंडअप नाम से भी जाना जाता है। (#GSHINDI, #THECOREIAS)
- यह रसायन इंसानों के लिए जहरीला है। इसमें ‘कैंसरकारी तत्त्व’ होने की आशंका जताई जा रही है।
- इस रसायन के संपर्क में आए लोगों में नॉन-हॉजकिन लिम्फोमा कैंसर और किडनी की बीमारियां होने के अधिक मामले देखे गए हैं।
- दुनिया भर के कृषि क्षेत्रों में मधुमक्खियों एवं तितलियों की तेजी से घटती संख्या के लिए इस रसायन को ही जिम्मेदार माना जा रहा है
- किसान इसका इस्तेमाल खरपतवार-नाशक के तौर पर करते हैं। खेतों में उगने वाले खरपतवार को नष्ट करने के लिए किसान फसल की बुआई के पहले ही खेतों में इस रसायन का छिड़काव कर देते हैं।