- पर्यावरण में आ रहे बदलावों के मद्देनजर नीति आयोग की एक चिंताजनक रिपोर्ट आई है
- इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हिमालय से निकलने वाली 60 फीसदी जलधाराएं सूखने के कगार पर हैं.
- इन्हीं जलधाराओं से गंगा और यमुना जैसी नदियां बनती हैं.
- नीति आयोग के विज्ञान और तकनीकी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इन जलधाराओं में अब पानी आता भी है तो बरसात के मौसम में. आयोग का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र से निकलने वाली इन जलधाराओं की संख्या में भी कमी आई है.
- इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अकेले उत्तराखंड में ही बीते 150 साल में ऐसी धाराओं की संख्या 360 से घटकर 60 तक आ गई है. आयोग ने करोड़ों लोगों के सामने जल्द ही पानी का संकट खड़ा होने की चेतावनी देते हुए इस संबंध में उपाय करने का सुझाव भी दिया है.