- एशियाई शेरों का घर माने जाने वाले गिर अभयारण्य में शेरों की संख्या बढ़ गई है.
- बीते पांच सालों में भारत में दुर्लभ माने जाने वाले एशियाई शेरों की आबादी करीब 30 फीसदी बढ़ गई है. यहां हुए आधिकारिक सर्वे के मुताबिक गिर में एशियाई शेरों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है.
- अफ्रीका में पाए जाने वाले शेर से एशियाई शेर कद में थोड़े छोटे होते हैं और यह सिर्फ गुजरात के गिर में पाए जाते हैं
- शेरों की गणना हर पांच साल में होती है और इस बार जून महीने में होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण सर्वे पूरा नहीं हो पाया
एशियाई शेर शिकार की खोज में मध्य पूर्व से भारत आए थे