ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार ग्रीनहाउस गैसों के आकलन में कार्बन डाईऑक्साइड के स्तर को लेकर चिंताजनक तस्वीर सामने आई है.
- 2016 में वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा जिस रिकॉर्ड दर से बढ़ी है, वैसा विस्तार बीते पांच लाख वर्ष में नहीं देखा गया है.
- विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्लूएमओ) के ग्रीनहाउस गैस बुलेटिन के अनुसार यह मात्रा समुद्र जल स्तर में 20 मीटर और तापमान में तीन डिग्री का इजाफा करने की क्षमता रखती है. 30 से 50 लाख वर्ष पहले कार्बन डाईऑक्साइड के इतने ही संकेद्रण स्तर के साथ समुद्र जल स्तर मौजूदा जल स्तर से 20 मीटर ऊपर था.
- 2016 में मानव निर्मित सबसे प्रमुख ग्रीनहाउस गैस कार्बन डाईऑक्साइड का संकेद्रण 403.3 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम) पहुंच गया जो 2015 में 400 पीपीएम था.
- वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड के संकेद्रण दर औद्योगीकरण से पहले की मात्रा से 50 फीसदी ज्यादा हो चुकी है.
- ग्रीनहाउस गैस बुलेटिन के अनुसार वायुमंडलीय कार्बन डाईऑक्साइड का स्तर पिछले आठ लाख वर्षों तक 280 पीपीएम था जो औद्योगिक क्रांति के बाद अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है. डब्लूएमओ के मुताबिक 2016 में कोयला, तेल, सीमेंट और वनों की कटाई जैसे स्रोतों से मानव निर्मित कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गया. इसके अलावा अल-नीनो जैसी मौसमी परिस्थितियों ने भी कार्बन डाईऑक्साइड को बढ़ाने का काम किया.