किसानों को दी जाने वाली बिजली सब्‍स‍िडी दोमुंही छुरी


#Satyagriha
Recent context
तेलंगाना के 20 लाख किसानों को इस हफ़्ते 24 घंटे मुफ़्त बिजली मिलेगी. राज्य सरकार ने किसानों को मुफ़्त बिजली देने की अपनी योजना के तहत एक हफ़्ते का यह ट्रायल शुरू कर दिया है.  
Subsidy a national Problem’
देश के हर राज्य में बिजली सब्सिडी एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनती रही है. पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इसने कई बार सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि, समय-समय पर पर्यावरण विशेषज्ञ अपने अध्‍ययन का हवाला देकर सरकारों को इसे लेकर चेताते रहे हैं. हाल में पंजाब में किए गए एक ऐसे ही नए अध्‍ययन से पता चला है कि भूजल में गिरावट के लिए किसानों को दी जाने वाली बिजली सब्‍स‍िडी काफी हद तक जिम्‍मेदार है.
    इंडिया साइंस वायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अध्ययन में गिरते भूजल स्‍तर का सीधा संबंध फसल पद्धति से पाया गया है. इसके अनुसार राज्‍य में भूमिगत जल स्‍तर पर गहराते संकट के लिए चावल की फसल सबसे अधिक जिम्‍मेदार है. 
    चावल की खेती में सबसे अधिक पानी का उपयोग होता है. इसमें गन्‍ने के मुकाबले 45 प्रतिशत और मक्‍के की अपेक्षा 88 प्रतिशत तक अधिक भूजल की खपत होती है. 
    अध्ययन में सामने आया है कि बिजली पर सब्‍स‍िडी मिलने के कारण किसान चावल की फसल का रकबा बढ़ाते जा रहे हैं. 
    शोधकर्ताओं के मुताबिक 1980-81 में पंजाब में चावल की खेती 18 प्रतिशत क्षेत्र में ही होती थी, लेकिन राज्य सरकार द्वारा भारी सब्सिडी देने की घोषणा के बाद 2012-13 में इसमें 36 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो गई.
    इंडिया साइंस वायर के मुताबिक अध्‍ययनकर्ताओं का कहना है कि फसल उत्‍पादन में प्रति घन मीटर खर्च होने वाले पानी के लिहाज से देखें तो अन्‍य फसलों की अपेक्षा चावल की खेती पंजाब के पारीस्थितिकी तंत्र के बिलकुल भी मुफीद नहीं है और इसीलिए राज्य के किसानों को चावल से ज्यादा अन्य फसलों को तरजीह देनी चाहिए.
    सिंचाई के लिए भूजल की उपलब्‍धता के साथ-साथ ज्यादा पैदावार, समर्थन मूल्‍य, बेहतर बाजार और खासतौर पर मुफ्त बिजली मिलने से किसान इस गैर-परंपरागत फसल की ओर ज्‍यादा आकर्षित हुए हैं.’
हालांकि, राज्‍य सरकार ने भविष्य में भूजल के स्तर में गिरावट से चिंतित होकर ही 2009 में भूमिगत जल के उपयोग के नियमन के लिए कानून भी बनाया था. लेकिन, इस पर सख्ती से अमल नहीं किया गया. इस वजह से इस नियम के बावजूद जलस्‍तर में गिरावट लगातार जारी है. हालांकि, अध्‍ययनकर्ताओं का मानना है कि अगर अभी भी सरकार इस कानून का गंभीरता से पालन करवाए तो राज्य के जलस्‍तर में वृद्धि हो सकती है.
Financial Burden
बिजली सब्‍स‍िडी से सरकारी खजाने पर पड़ने वाले बोझ की बात करें तो पंजाब सरकार ने 1997 में किसानों के लिए बिजली सब्सिडी की योजना शुरू की थी. बताया जाता है कि इसके बाद 2016-17 में राज्‍य सरकार का ऊर्जा सब्सिडी बिल 5,600 करोड़ रुपये रहा. मौजूदा वित्‍त वर्ष में यह बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये हो गया है. इसमें बिजली के लिए कृषि क्षेत्र को दी जाने वाली सर्वाधिक 7,660 करोड़ रुपये की रियायत शामिल है.
अध्‍ययनकर्ताओं के अनुसार अगर पंजाब सरकार बिजली सब्सिडी बंद करती है तो भूजल के दीर्घकालिक उपयोग और राज्‍य की खस्‍ता आर्थिक हालत दोनों को दुरुस्‍त करने में मदद मिल सकती है. इन लोगों का कहना है कि इससे किसानों की आय जरूर कुछ कम हो सकती है, पर फसलों पर होने वाला उनका मुनाफा बना रहेगा. सरकार द्वारा सामुदायिक सिंचाई यंत्रों की स्‍थापना के साथ-साथ भूजल बाजार को बढ़ावा देने से भी किसान किफायती तरीके से भूमिगत जल के उपयोग के लिए प्रेरित हो सकते हैं.
 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download