मालदीव की अंदरूनी सियासत में जारी संकट भारत के साथ उसके द्विपक्षीय रिश्तों को प्रभावित कर रहा है. मालदीव ने भारत द्वारा आयोजित क्षेत्रीय नौसैनिक अभ्यास में शामिल होने से इनकार कर दिया है. भारतीय नौसेना 6-13 मार्च तक ‘मिलन’ नाम से नौसैनिक अभ्यास आयोजित करने जा रही है. इसमें अब तक 16 से ज्यादा देश अपने शामिल होने की पुष्टि कर चुके हैं.
मालदीव ने भारत का निमंत्रण ठुकराने की कोई वजह नहीं बताई है, लेकिन इसके पीछे उसके यहां जारी सियासी संकट पर भारत के मौजूदा रुख को वजह माना जा रहा है. बीते हफ्ते मालदीव की संसद ने आपातकाल को अगले 30 दिन के लिए बढ़ा दिया था. इसे भारत ने निराशाजनक कदम बताया था. इस पर मालदीव ने उसे झटका दिया था. मालदीव ने भारत पर उसकी जमीनी हकीकत को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था. उसने कहा था कि भारत तथ्यों को तोड़मरोड़कर बता रहा है.
READ ALSO:
मालदीव को लेकर भारत की नीति क्या होनी चाहिए? | India Maldive relation