केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) रोजगार देने के मामले में जूझ रही है.
जुलाई, 2017 तक इस योजना के तहत 30.67 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया या फिर उनका प्रशिक्षण चल रहा है.
हालांकि, इनमें से केवल 2.9 लाख को ही रोजगार मिल पाया है.
केंद्र सरकार बेहतर नतीजे हासिल करने के लिए अब इस योजना को छोटे स्तर (जिला) पर केंद्रित करने पर विचार कर रही है. दो
अक्टूबर, 2016 को शुरू की गई इस योजना के तहत अगले चार वर्षों (2016-20) तक एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है. साथ ही इसके लिए 12,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने की बात कही गई है.