Sardar Sarovar Dam Inaugurated

  • प्रधानमंत्री ने रविवार को गुजरात के केवडिया में सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar dam)को राष्ट्र को समर्पित किया.
  • सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar dam)भारत के इतिहास की शायद सबसे विवादास्पद परियोजना रही है. इसका सपना भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देखा था.
  • लेकिन कई तकनीकी और कानूनी अड़चनों के चलते ये लटकती रही और आख़िरकार 1979 में इसकी घोषणा हुई.
  • नर्मदा बनने पर बनने वाले इस सबसे बड़े बांध के ख़िलाफ़ विरोध की जबर्दस्त लहर भी उठीं.
  • ये प्रोजेक्ट सरदार वल्लभ भाई पटेल का सपना था कि गुजरात का किसान पानी की किल्लत की वजह से अपनी पूरी फसल नही ले पाता है, उसे इस बांध से फायदा मिले. सरदार पटेल ने नर्मदा नदी पर बांध बनाने की पहल 1945 में की थी. साल 1959 में बांध के लिए औपचारिक प्रस्ताव बना. बाद में सरदार सरोवर बांध की नीव भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 5 अप्रैल, 1961 में रखी थी.

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download