- संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने दक्षिण एशिया में शिक्षा के संकट की बात कहते हुए इस पर चिंता जताई है
- उसने कहा है कि इस इलाके में ऐसे करीब एक करोड़ से ज्यादा बच्चे हैं जिन्हें प्राथमिक शिक्षा नहीं मिल पा रही है. उधर, माध्यमिक स्तर पर यह आंकड़ा दो करोड़ है. इससे पहले साल 2016 की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि अगर शिक्षा के बढ़ते संकट को दूर करने का काम नहीं किया जाता तो 2030 तक दुनिया के 1.6 अरब बच्चे और युवा स्कूल नहीं जा पाएंगे.
- दक्षिण एशिया में यूनिसेफ के क्षेत्रीय निदेशक जीन गफ ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के लिए कई प्रभावशाली काम हुए हैं, लेकिन दक्षिण एशिया में शिक्षा का संकट गहराया हुआ है. उन्होंने कहा, ‘अगर हम यह चाहते हैं कि अगली पीढ़ी पूरी तरह सक्षम हो तो हमें शिक्षा में उचित सुधार के लिए और निवेश करना होगा.’ गफ ने बताया कि उनकी संस्था ने इस दिशा में अलग-अलग देशों की सरकारों के साथ काम करना शुरू किया है ताकि उन बच्चों के लिए फंड इकट्ठा किया जा सके जिन पर शिक्षा से वंचित रह जाने का खतरा मंडरा रहा है.