Impacting Research, Innovation and Technology (IMPRINT) -II के अंतर्गत अगले दो वर्षों में विज्ञान व प्रौद्योगिकी में शोध के लिए 1000 करोड़ रुपये

देश में शोध व अनुसंधान तथा नवोन्मे ष को प्रोत्सािहन देने के उद्देश्यश से केन्द्री य सरकार ने इम्‍प्रिंट-II (इम्पै क्टिंग रिसर्च इनोवेशन एंड टेक्नोेलॉजी) इंडिया कार्यक्रम के तहत 1000 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है।
   Impacting Research, Innovation and Technology (IMPRINT इम्प्रिंट-II( के अंतर्गत विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक साथ मिलकर एक कोष का निर्माण किया है। 
    इसमें उद्योग जगत से और अन्या मंत्रालयों से सहयोग मिलने की पूरी संभावना है।
     डीएसटी के सहयोग से यह परियोजना, एक पृथक कार्य योजना के रूप में संचालित की जाएगी। 
    आईआईटी खड़गपुर के प्रो. इन्द्ररनील मन्नाय राष्ट्री य समन्व यक होंगे। 
    इम्प्रिं ट-II के अंतर्गत 16 मार्च से प्रस्तासव आमंत्रित किए जाएंगे और मई महीने में प्रस्तािवों को मंजूरी दी जाएगी।
    इम्प्रिं ट-I कार्यक्रम के अंतर्गत 318.71 करोड़ रुपये की लागत से 142 परियोजनाएं कार्यान्व्यन के विभिन्नज चरणों में हैं। 
    इन परियोजनाओं में रक्षा व सुरक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, सतत पोषणीय निवास स्थाजन, आधुनिक तत्वो, स्वाास्य्चन  देखभाल, नैनो प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन आदि विषयों को शामिल किया गया है। इन सभी परियोजनाओं का प्रकाशन किया जाएगा और उन्हें  पेटेंट उपलब्धप कराया जाएगा।      

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download