By: नीति आयोग
महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म (Women entrepreneurship portal), उद्यमिता का एक ऐसा इको सिस्टम प्रदान करेगा, जहां महिलाओं को लिंग आधारित भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह प्लेटफॉर्म महिला उद्यमियों की संख्या में वृद्धि करना चाहता है जिससे नए भारत का निर्माण हो सके। डब्ल्यूईपी महिलाओं को अवसर प्रदान करेगा, जिसके तहत वे अपनी उद्यमिता आधारित इच्छाओं को पूरा कर सकेंगी, नवोन्मेष से जुड़ी गतिविधियों को पूरा कर पाएंगी तथा अपने व्यापार के लिए सतत पोषणीय और लम्बी अवधि की रणनीतियों को तैयार कर सकेंगी। डब्ल्यूईपी का उद्देश्य है-
1. सहयोगी संस्थाओं की सहायता से महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देना।
2. महिला उद्यमियों के व्यापार को उद्योग जगत से जोड़ना। वर्तमान में लागू सरकारी व गैर-सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों व सेवाओं में बढ़ोतरी करना।
3. व्यापार से जुड़ी समस्याओं की पहचान करना तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करना।
4. महिला उद्यमियों के पंजीकरण के लिए एक केन्द्रीकृत पोर्टल का निर्माण करना और राष्ट्रीय स्तर पर आंकड़ों को इकट्ठा करना।
5. बेहतर उद्यमिता इको सिस्टम के लिए साक्ष्य आधारित नीतियों की अनुशंसा करना।