फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए किसान ने खेत में लगा दी सनी लियोनी की तस्वीर

यह ऐसा पहला मामला है जब किसी बॉलीवुड अभिनेत्रा का बिकनी पोस्टर फसल की सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

देश भर के किसान अपनी फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए तरह-तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। इनमें खरपतवारनाशी और कीटनाशक के छिड़काव से लेकर बाड़ लगाने और पुतले खड़े करने जैसे उपाय शामिल हैं। लेकिन आंध्र प्रदेश में एक अलग ही मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने अपनी फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए खेत में बिकिनी पहने सनी लियोनी के पोस्टर लगा दिये हैं। ये अजीबोगरीब मामला प्रदेश के नेल्लोर जिले के बांदाकिंदिपल्ली गांव का है। सनी लियोनी के पोस्टर से अपनी फसल को बचाने का दावा करने वाले किसान का नाम ए.चेंचू रेड्डी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड्डी ने बताया कि फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए कई टोटके आजमाए, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं मिल रहा था। कुछ समय पहले मेरे दोस्त ने सनी लियोनी के पोस्टर लगाने की सलाह दी। जिसके बाद से फसल अच्छी हुई है। फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए ए.चेंचू रेड्डी ने एक नहीं बल्कि सनी लियोनी की बिकिनी वाली दो फोटो खेत में लगाई हैं।

बता दें कि 45 वर्षीय किसान ए चेंचू रेड्डी ने ऐसा इसलिए नहीं किया कि वो सनी लियोनी का प्रशंसक है बल्कि उसने अपनी फसल को गांववालों की बुरी नजर से बचाने के लिए यह तरकीब अपनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि इस साल उसके पास 10 एकड़ में अच्छी फसल है। इसी फसल को गांववालों और राहगीरों की बुरी नजर से बचाने के लिए उनका ध्यान भटकाने के लिए फसल के खेत में सनी लियोन के लाल बिकनी वाले पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर में तेलुगु भाषा में ‘ओरे, नानू चोसी इडावाकुरा’ (हे, मुझसे जलन महसूस नहीं करना) लिखा है।

मजे की बात यह है कि किसान की ये रणनीति काम कर रही है। किसान की फसल के पास से जाते हुए लोग टकटकी बांधकर सनी लियोनी के बिकनी वाले पोस्टर को देख रहे हैं। किसान का कहना है कि उसकी इस चाल ने अच्छा काम किया है अब उसकी फसल को किसी की नजर नहीं लगेगी।

दरअसल, यह पूरा मामला अन्धविश्वास का है आजादी के सात दशक बाद भी देश में ऐसे लोग हैं जो ऐसे टोटकों को न सिर्फ मानते हैं बल्कि इन्हें आजमाते भी हैं। बता दें कि देश के कई क्षेत्रों में किसान अपनी फसल को पक्षियों और जानवरों से बचाने के लिए खेत में बांस लगाकर उसपर मानव कपड़े पहना देते हैं। लेकिन यह ऐसा पहला मामला है जब किसी फेमस बॉलीवुड अभिनेत्रा का बिकनी पोस्टर फसल की सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: अंधविश्वास की चोटी

 

Source: News Code

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download