Elon musk has announced new venture to transport people through rocket. This programme is named as BFR
एलन मस्क ने कुछ समय पहले मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने की योजना बनाई थी. अब वे नई योजना लेकर आए हैं. लोगों को धरती पर ही एक से दूसरी जगह लाने-ले जाने के लिए रॉकेट के इस्तेमाल की. और अगर उनकी योजना चली तो दुनिया के किसी भी कोने में सिर्फ एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
एलन मस्क की नई योजना का कूटनाम बीएफआर है. यह योजना अमल में आ पाई तो न्यूयॉर्क (अमेरिका) से शंघाई (चीन) की यात्रा महज़ आधे घंटे में तय की जा सकेगी. इस योजना की घोषणा करते हुए एलन मस्क ने कहा, ‘अगर हम मंगल जैसे दूसरे ग्रहों की यात्रा (रॉकेट से) कर रहे हैं तो धरती की क्यों नहीं?’