- The Nobel Prize in Physiology or Medicine for 2017 has gone to three American scientists - Jeffrey C Hall, Michael Rosbash, Michael W Young, for the discovery of the molecular mechanisms that control circadian rhythms
What is circadian rhythm
क्या कभी एहसास किया है कि हमें हर रोज एक ही समय पर एक जैसा अनुभव होता है। यानी हर रोज एक ही समय पर आलस और ऊर्जावान होने का एहसास होता है और यह नियमित रहता है। यह शरीर के अंदर की क्रिया है जिसे circadian rhythm कहते हैं। यह आपके शरीर के अंदर की 24 घंटे की घड़ी है जो सीधे दिमाग से संबंधित है। इसे स्ल पी और वेक साइकिल के नाम से भी जानते हैं।