GSAT 6A

 

जीसैट-6ए के प्रक्षेपण में Geosynchronous सैटेलाइट लांच व्हीकल (जीएसएलवी-एफ 08) का इस्तेमाल किया गया. 49.1 मीटर लंबे इस रॉकेट का वजन 415.6 टन था. इसे जीसैट-6ए को उसकी कक्षा में स्थापित करने में 17 मिनट का समय लगा. जीएसएलवी-एफ 08 की यह 12वीं उड़ान थी. हालांकि, इस बार इसरो ने इसमें उच्च क्षमता का इंजन लगाया था और इलेक्ट्रोमकैनिकल एक्चुएशन सिस्टम की जगह इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक एक्चुएशन सिस्टम का उपयोग किया था.

  • इसरो के मुताबिक संचार उपग्रह जीसैट-6ए को 2015 में प्रक्षेपित संचार उपग्रह जीसैट-6 की मदद करने के लिए छोड़ा गया है.

2.000 किलोग्राम वजनी जीसैट-6ए की आयु 10 साल है. उच्च क्षमता का एस-बैंड संचार उपग्रह होने के नाते इसे उपग्रह आधारित मोबाइल संचार में उपयोगी माना जा रहा है

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download