मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत फिसड्डी, शीर्ष सौ देशों में भी शामिल नहीं

India ranks 109 in mobile internet speed and 76 in fixed broadband speed in whole world

मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया में भारत का स्थान 109वां है तथा फिक्स ब्रॉडबैंड के मामले में 76वां है, जबकि इसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऊकला के नवंबर के स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक से यह जानकारी मिली है।

सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया, “2017 की शुरुआत में, भारत में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 7.65 एमबीपीएस था, लेकिन साल के अंत तक यह बढ़कर 8.80 फीसदी हो गया, जोकि 15 फीसदी की बढ़ोतरी है।”

बयान में कहा गया, “हालांकि मोबाइल की स्पीड में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की स्पीड में नाटकीय वृद्धि हुई है। जनवरी में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 12.12 एमबीपीएस थी, जबकि नवंबर में बढ़कर यह 18.82 एमबीपीएस हो गई, जो कि करीब 50 फीसदी की छलांग है।”

भारत से 7 गुना तेज है नार्वे का मोबाइल इंटरनेट

नवंबर में दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल स्पीड नॉर्वे में दर्ज की गई, जो 62.66 एमबीपीएस रही। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में सिंगापुर सबसे आगे रहा, जहां 153.85 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई।

ऊकला के सह-संस्थापक और महाप्रबंधक डोग सटेल्स ने कहा, “भारत में मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड दोनों की स्पीड में तेजी से सुधार हो रहा है। यह सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, चाहे वे किसी भी ऑपरेटर का कोई भी प्लान क्यों न लें। हालांकि भारत को स्पीड के मामले में दुनिया के शीर्ष देशों तक पहुंचने में काफी समय लगेगा।”

कैसे तय होती है डाउनलोड परफार्मेंस ?

ओकला हर देश में इंटरनेट की परफार्मेंस एनॉलाइज करती है। यह एनॉलसिस कंज्‍यूमर के स्‍पीड टेस्‍ट के आधार पर होता है। यानी, स्‍पीड पूरी तरह कंज्‍यूमर के अनुभव के आधार पर तय होती है। स्‍पीडटेस्‍ट के लिए अभी तक 17 अरब से ज्‍यादा टेस्‍ट किए जा चुके हैं।

source:newscode.in

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download