CENTRE FOR DISEASE CONTROL के अनुसार COVID 19 के नए लक्षण
1.CDC के कोविड-19 के छह और लक्षणों में तेज सर्दी या फिर कंपकंपी शामिल है. सीडीसी की माने तो शरीर में कोरोना वायरस के दाखिल होने के लक्षण 2 से 14 दिनों के अंदर नजर आ सकते हैं.
2.सीडीसी ने अपने लक्षणों में सर्दी के साथ ठिठुरन को भी शामिल किया है. तेज सर्दी के साथ कंपकंपी भी कोविड-19 के लक्षण हो सकते हैं.
3.CDC की माने तो मांसपेशियों में दर्द भी कोविड-19 के लक्षण हो सकते हैं. सीडीसी का कहना है कि कोविड-19 से संक्रमित लोगों में लक्षणों की एक विस्तृत श्रृंखला है. इनमें हल्के लक्षणों से लेकर गंभीर बीमारी तक सब शामिल है.
4.CDC ने जो लक्षण अपनी वेबसाइट पर डाले हैं उनमें सिरदर्द भी शामिल है. आमतौर पर होने वाला सिरदर्द गंभीर हो सकता है. सीडीसी का कहना है कि मरीज को ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए.
5.कोविड-19 के मरीजों के गले में खराश हो सकती है. सीडीसी के मुताबिक यह बीमारी का लक्षण हो सकता है. पहले, सीडीसी ने तीन ही लक्षण बताए थे जिनमें बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ शामिल थे.
6.नए लक्षणों में सूंघने या स्वाद लेने की क्षमता कम होना भी शामिल है. हालांकि दुनियाभर के वैज्ञानिक कोविड-19 से जुड़े लक्षणों पर शोध कर रहे हैं और सीडीसी भी लगातार अध्ययन कर रहा है. सीडीसी के वैज्ञानिक नए लक्षणों पर विस्तृत अध्ययन कर रहे हैं.
REFERENCE : www.dw.com