यह मिसाइल दुनिया की बेहतरीन मिसाइलों में से एक है। पहले यह केवल रूस की सेना के ही पास थी, लेकिन अब यह भारत के पास भी होगी।
भारत-रूस के बाच एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम पर होने वाला समझौता भारत की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में इसे अहम माना जा रहा है।
एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एक साथ तीन तरह की मिसाइल दागने में सक्षम है।
यह मिसाइल सिस्टम एक साथ 36 लक्ष्यों को भेद सकती है।
यह मिसाइल प्रणाली 400 किमी दूर तक मौजूद दुश्मन के विमान, मिसाइल और यहां तक कि ड्रोन को भी मार गिराने में सक्षम है।
यह प्रणाली एस 300 मिसाइल का ही उन्नत रूप है।
ये रूस की नई पीढ़ी का एंटी एयरक्राफ्ट वेपन है जिसे रूसी एल्मेज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो ने विकसित किया है।
इस मिसाइल सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे सभी तरह के एरियल टारगेट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह मिसाइल प्रणाली किसी भी हवाई हमले को 400 किमी की रेंज में और 10,000 फीट की ऊंचाई तक सटीक हमला कर सकती है।
हवा में (एयरोडाइनिमिक) लक्ष्यों के लिए रेंज- 3 किमी से 240 किमी की दूरी तय है।
प्रक्षेपित (बैलिस्टिक) लक्ष्यों के लिए रेंज- 5 किमी से 60 किमी की दूरी तय है
मिसाइल सिस्टम की अधिकतम रफ्तार 4.8 किलोमीटर प्रति सेकंड तक है।
10,000 फीट (30 किमी) की ऊंचाई तक निशाना साध सकता है।
इसकी तैनाती में 5 से 10 मिनट तक का समय लगता है।
इसकी तय करने दूरी अमेरिका के एमआईएम-104 से दोगुनी है।
इसका मुख्य काम दुश्मनों के स्टील्थ विमान को हवा में उड़ा देना है
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS