करंज की खासियतें
यह रडार की पकड़ में नहीं आती.
यह कम आवाज से वह दुश्मन को चकमा देने में सक्षम है.
इस पनडुब्बी से पानी के साथ दुश्मन की जमीन पर भी हमला किया जा सकता है. 67.5 मीटर लंबी, 12.3 मीटर ऊंची और 1565 टन वजनी इस पनडुब्बी में ऑक्सीजन का निर्माण भी संभव है.
पिछले ही महीने स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी ‘आईएनएस कलवरी’ को पानी में उतारा गया था जबकि दूसरी पनडुब्बी ‘खांदेरी’ की लॉन्चिंग इसी महीने की 12 तारीख को हुई थी. इस श्रेणी की फिलहाल छह पनडुब्बियां मझगांव गोदी में बनाई जा रही हैं जिन्हें 2020 तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.
#UPSC #RPSC #RAS #CGPCS #MPPCS #UKPCS