क्यों है खबरों में?
एयरटेल ने देश के पहले पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी है. केंद्र सरकार की ओर से नोटबंदी का ऐलान किए जाने के बाद देश में इस तरह का पहला बैंक राजस्थान में खुला है. एयरटेल का यह बैंक बचत खातों पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देगा, जबकि ज्यादातर बैंक बचत खातों पर सिर्फ चार फीसदी ब्याज ही देते हैं.
=>>क्या होता है पेमेंट बैंक
★पेमेंट बैंक सेविंग्स डिपोजिट स्वीकार करते हैं ताकि आप ट्रांजेक्शन में इनका इस्तेमाल कर सकें.
ये बैंक लोन नहीं देते हैं. ये फिक्स्ड डिपोजिट अकाउंट भी नहीं खोलते हैं.
♂इन बैंकों में जमा करने की अधिकतम सीमा एक लाख रुपये हैं.
♂पेमेंट बैंक सरकारी बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं. ये मेनस्ट्रीम बैंक के अपने खाते में 25 फीसदी तक राशि जमा कर सकते हैं.
♂इन बैंकों में रकम जमा करने पर ग्राहकों को अच्छे रिटर्न्स मिलने की उम्मीद है.
♂ये बैंक तो वैसे वॉलेट जैसे होते हैं लेकिन डेबिट कार्ड और चेक बुक जैसी तमाम सुविधाएं भी देते हैं.
=>>पेमेंट बैंक से जुड़े सवाल-जवाब
- कौन और कैसे खुलता है पेमेंट बैंक में खाता?
इस बैंक में कोई भी सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है. इसके लिए आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज है.
अकाउंट खुलवाने के लिए क्या एयरटेल मोबाइल का ग्राहक होना जरूरी है?
नहीं, अगर आपके पास आपका आधार कार्ड है तो आप एयरटेल के मोबाइल ग्राहक नहीं होते हुए भी
खाता खुलवा सकते हैं.
★खाता खुलवाने की प्रक्रिया क्या है?
इसके लिए एयरटेल रिटेल आउटलेट खोले गए हैं जहां आप आधार कार्ड के साथ जाकर अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं. अकाउंट खोलने की प्रक्रिया 'पेपरलेस' है और मिनटों में यह काम हो जाता है. केवाईसी फॉर्म भी इलेक्ट्रॉनिकली भरा जाता है.
★क्या डेबिट/क्रेडिट कार्ड सुविधा भी मिलेगी?
शुरुआत में एयरटेल पेमेंट बैंक एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड सुविधा नहीं देगी. लेकिन आप एयरटेल रिटेल आउटलेट पर कैश जमा कर और निकाल सकते हैं. ये आउटलेट एयरटेल बैंकिंग प्वाइंट्स की तरह काम करेंगे.
★अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक किया जाएगा?
चूंकि यह पेपरलेस बैंक है, ऐसे में आप एयरटेल मनी एप्प, यूएसएसडी या आईवीआर सिस्टम के जरिये मोबाइल फोन से बैलेंस जान सकते हैं.
★क्या इससे दोस्तों या परिजनों को पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं?
एयरटेल मनी एप्प या यूएसएसडी के जरिये मोबाइल से *400# डायल करके मनी ट्रांसफर सुविधा का लाभ ले सकते हैं. एक एयरटेल नंबर से दूसरे एयरटेल नंबर पर बैंक में पैसा भेजना निशुल्क होता है.