जम्मू-कश्मीर : बादल फटने से तीन की मौत

#Satyagrah

In nwws:

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा डोडा जिले में हुआ. थाथरी नाम के एक कस्बे में रात करीब दो बजे बादल फटने के चलते एक नाले में अचानक काफी पानी और मलबा आ गया. इसमें आधा दर्जन घर बह गए. कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं

What is cloud burst:

  • बादल फटना बारिश का एक चरम रूप है.
  • इस दौरान थोड़ी ही देर में इतना पानी बरसता है कि इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
  • मौसम विज्ञान के अनुसार जब बादल भारी मात्रा में आर्द्रता यानी पानी लेकर आसमान में चलते हैं और उनकी राह में कोई बाधा आ जाती है, तब कभी-कभी वे अचानक फट पड़ते हैं.
  •  इस स्थिति में एक सीमित इलाके में कई लाख लीटर पानी एक साथ गिरता है जिसके कारण उस क्षेत्र में तेज बहाव वाली बाढ़ और मलबा आ जाता है. हिमालयी क्षेत्र में मानसून के दौरान ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download