- गुजरात में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. राज्य में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है
- पुलिस-प्रशासन का मानना है कि बाढ़ का पानी उतरने पर बनास नदी के किनारे स्थित दर्जनों गांवों से और लाशें मिल सकती हैं.
- दो दिन पहले राजस्थान में भारी बारिश की वजह से बनास नदी पर बने दांतीवाड़ा बांध से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.
- इसके बाद बनासकांठा स्थित कई गांवों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई. बनासकांठा के अलावा पाटन जिला बाढ़ की चपेट में है.
- इन इलाकों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना और वायु सेना मिलकर राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं. बताया जाता है कि अब तक करीब 50 हजार लोगों को निचले इलाकों से अन्य सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर स्थिति का जायजा लिया था. इसके बाद उन्होंने राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत का ऐलान किया था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की है.