हिंद महासागर में चीनी पनडुब्बियों पर नजर रखने में अमेरिका करेगा भारत की मदद

- हिंद महासागर में चीन की पनडुब्बियों को खोजने में अमेरिका भारत की मदद करेगा। इसको लेकर दोनों देश एक साथ काम करेंगे।

- यह पहला मौका है जब दोनों देश इस काम को एक साथ अंजाम देंगे। पनडुब्बियों को खोजने में भारत की क्षमता बढ़ाने के मकसद से वाशिंगटन ने बाेईंग P-8I सौदे को मंजूरी दे दी है। यह एक मल्‍टी मिशन मेेरिटाइम एयरक्राफ्ट है।

- इस लिहाज से इसका इस्‍तेमाल कई जगहों पर किया जा सकता है। इस विमान में लगी अत्‍याधुनिक तकनीक के बल पर ही इस विमान को सबमैरीन हंटर भी कहा जाता है।

=>समुद्री सुरक्षा मजबूत करना है मकसद

जापान-अमेरिका और भारत के बीच अरब सागर में की गई मालाबार एक्‍सरसाइज के दौरान भी इसका अभ्‍यास किया गया था। यह एक्‍सरसाइज हर वर्ष की जाती है। एडमिरल हैरिस ने कहा कि इसका मकसद अपनी क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ भारत की समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करना है।

=>पाक-चीन के बीच आर्थिक कॉरिडोर का निर्माण

- गौरतलब है कि चीन पाकिस्‍तान के साथ मिलकर एक आर्थिक कॉरिडोर का निर्माण कर रहा है। इसके जरिए चीन अपने व्‍यापार को कम लागत पर फारस की खाड़ी तक बेचना चाहता है।

- हालांकि भारत शुरू से ही इस कॉरिडोर के निर्माण को अवैध बताता आ रहा है। भारत का कहना है कि जिस जगह इस कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है उस हिस्‍से पर पाकिस्‍तान ने अवैध रूप से कब्‍जा किया हुआ है। वहीं दूसरी ओर चीन ने भारत को भी इस योजना का हिस्‍सा बनने की अपील की है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download