Ø भारत ने जस्टिस दलबीर भंडारी को आईसीजे (इंटनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) का जज बनाने के लिए लगातार दूसरी बार नामित किया है.
Ø अगले कार्यकाल के लिए इसी सोमवार को जस्टिस भंडारी का नामांकन पत्र भी दाख़िल कर दिया गया है.
ICJ:
Ø आईसीजे संयुक्त राष्ट्र संघ की मुख्य न्यायिक इकाई है.
Ø इसका मुख्यालय नीदरलैंड के हेग में है.
Ø इसमें 15 जज होते हैं. चुनाव के ज़रिए नौ साल के कार्यकाल के लिए इन जजों की नियुक्ति होती है.
Ø इस बार आईसीजे के चुनाव नवंबर में होने वाले हैं. इनके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख तीन जुलाई है.
Ø आईसीजे के चुनाव में संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद के सदस्य वोट डालते हैं. मतपत्रों के ज़रिए दोनों इकाइयों में मतदान होता तो एक ही समय पर है लेकिन अलग-अलग. नामित उम्मीदवारों के लिए महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में जीत हासिल करना आवश्यक होता है.