भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन के उत्तराधिकारी की तलाश पूरी हो गई है. प्रख्यात अर्थशास्त्री, सलाहकार और बैंकर उर्जित पटेल आरबीआई के नए गवर्नर होंगे.
- 52 वर्षीय पटेल इस समय केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर हैं और इस साल जनवरी में ही सरकार ने उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया था.
- उर्जित पटेल की नियुक्ति केंद्रीय सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता वाली एक समिति की सिफारिशों के बाद की गई है. इस समिति ने पिछले दिनों कुछ नामों की एक सूची प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी (एसीसी) को सौंपी थी. इन नामों में से एसीसी ने उर्जित पटेल को आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में चुना है.
- अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के साथ काम कर चुके उर्जित पटेल चार सितंबर को आरबीआई के वर्तमान गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल खत्म होने के बाद गवर्नर का पद संभालेंगे.