-
36 वर्ष बाद किसी भारतीय महिला ने सौ मी. दौड़ में किया क्वालीफाई
- 36 वर्ष बाद कोई भारतीय महिला ओलंपिक की सौ मीटर दौड़ में हिस्सा लेगी।
- इससे पहले उड़न परी के नाम से विख्यात पीटी ऊषा ने 1980 में ओलंपिक की सौ मीटर दौड़ में भागेदारी की थी।
- दुती ने कजाखिस्तान के अलमाटी में 26वें जी कोसनोव मेमोरियल मीट की सौ मीटर स्पर्धा की हीट में पहले 11.30 सेकेंड के समय के साथ ओलंपिक का टिकट कटाया और उसके बाद फाइनल में 11.24 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक भी जीता