- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का संकटपूर्ण दौर के दौरान नेतृत्व करने वाली क्रिस्टिन लेगार्द को पांच साल के लिये दूसरी बार आईएमएफ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
- वह निर्विरोध इस पद के लिये चुनी गई। लेगार्द ने यूरोप में वित्तीय संकट के दौरान आईएमएफ का नेतृत्व किया है।
-०-० आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 60 वर्षीय लेगार्द को पांच साल की अवधि के लिये दूसरी बार आईएमएफ का प्रबंध निदेशक चुना है। उनका यह दूसरा कार्यकाल 5 जुलाई 2016 से शुरू होगा। बोर्ड ने आम सहमति से यह फैसला किया है।
=> पुनः चुने जाने का कारण :-
-०-० वैश्विक अर्थव्यवस्था के संकटपूर्ण दौर के दौरान लेगार्द ने कोष के सदस्यों को समर्थन देने की अपनी क्षमता को मजबूत किया और इस दौरान उन्हें नीतिगत सलाह, क्षमता निर्माण और वित्तपोषण सहित विभिन्न क्षेत्रों में समर्थन दिया।
- उन्होंने इस दौरान उभरते बाजारों और विकासशील देशों के सदस्यों सहित कोष के दुनियाभर के सदस्यों के साथ संबंधों को नये सिरे से मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’
=>" शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला"
- उल्लेखनीय है कि वह वर्ष 1944 में आईएमएफ की स्थापना के बाद से 2011 में प्रबंध निदेशक के शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं। इससे पहले वह फ्रांस की वित्त मंत्री रहीं।