- केंद्र सरकार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आइजीएनसीए) के प्रबंधन का पुनर्गठन कर वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को इसकी कमान सौंपी है।
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की स्थापना शोध, अकादमिक अध्ययन और कला क्षेत्र के विस्तार के लिए 1987 की गई थी
- न्यास में 19 अन्य सदस्य हैं जिनमें शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह, गीतकार प्रसून जोशी और कलाकार वासुदेव कामथ शामिल हैं। बोर्ड के अन्य सदस्यों में चंद्रप्रकाश द्विवेदी, नितिन देसाई, के अरविंद राव, भारत गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, एम सेशन, रति विनय झा, निर्मला शर्मा, हर्ष नियोतिया, सरयू दोशी, डीपी सिन्हा और विराज यागनिक हैं।