ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन जल्द ही अपना पद छोड़ देेंगे। ब्रिटेन के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक गृहमंत्री रहने वालों में से एक थेरेसा मे को सत्ताधारी कन्जर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुन गया है।
ऐसे में थेरेसा ब्रिटेन की अगली पीएम होंगी। ऐसे में थेरेसा मारग्रेट थैचर के बाद ब्रिटेन की पीएम बनने वाली दूसरी महिला होगी।
1. 1997 से सांसद थेरेसा साल 2010 से ब्रिटेन की गृह मंत्री हैं। इन्होंने ब्रिटेन के ईयू में बने रहने का समर्थन किया था।
2. 59 साल की थेरेसा ने राजनीति की दुनिया में कदम रखने से पहले बैंक ऑफ इंग्लैंड में नौकरी की है।
3. एक अक्टूबर 1956 को इंग्लैंड के ईस्टबर्न में जन्मीं थेरेसा ने ऑक्सफोर्ड के St. Hugh’s College से पढ़ाई की है।
4. जुलाई 2013 में खबर आई थी कि थेरेसा को टाइप 1 डायबीटिज है और उनकी सेहत गिर रही है, लेकिन बावजूद इसके थेरेसा ने अपना पॉलिटिकल कॅरियर जारी रखा।
5. टेररिज्म एक्ट 2000 के इस्तेमाल और पासपोर्ट आवेदनों के निपटारे जैसे कुछ मामलों को लेकर गृह मंत्री के तौर पर थेरेसा विवादों में भी रहीं।