वैल्‍यू कैप्चर फाइनेंसिंग (Value capture financing)

  • वर्तमान शहरी बुनियादी ढांचे के विस्तारीकरण से जुड़ी परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए संसाधनों की बढ़ती मांग को ध्‍यान में रखते हुए शहरी विकास मंत्रालय जल्द ही वैल्‍यू कैप्चर फाइनेंसिंग (वीसीएफ) के अभिनव तरीके के जरिए संसाधन जुटाने के लिए एक नीतिगत रूपरेखा पेश करेगा। 
  • What is benefit: इससे राज्‍यों एवं स्‍थानीय सरकारों को अपने प्रभाव वाले चिन्हित क्षेत्र में सार्वजनिक निवेश और नीतिगत पहलों से जमीन एवं अन्य संपत्तियों जैसे कि इमारतों की कीमतों में हुई वृद्धि के एक हिस्से का दोहन करके संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी। 
  • Methods:  वीसीएफ के विभिन्न तरीके ये हैं : भूमि मूल्य कर, भूमि के उपयोग में बदलाव के लिए शुल्क, समुन्नति शुल्‍क, विकास शुल्क, विकास अधिकारों का हस्तांतरण, फ्लोर स्पेस इंडेक्स एवं फ्लोर एरिया रेशियो संबंधी छूट पर प्रीमियम, खाली पड़ी भूमि पर कर, टैक्स में वृद्धि का वित्तपोषण, भूमि अधिग्रहण के लिए क्षेत्रीकरण संबंधी छूट और लैंड पूलिंग प्रणाली। 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download