इक्वाडोर में भीषण भूकंप, 235 की मौत (Earthquake in Equador)

  • इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का तेज भूकंप
  • भूकंप का केंद्र देश के उत्तर पश्चिमी प्रशांत तट पर था।equador_earthquake
  • भूकंप के चलते सर्वाधिक नुकसान सबसे बड़े वाणिज्यिक शहर गुयाक्विल को पहुंचा है। उत्तरी पेरू और दक्षिणी कोलंबिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
  • भूकंप का केंद्र सतह से महज 19 किलोमीटर नीचे था। इसलिए इक्वाडोर में तबाही ज्यादा हुईहै।

क्या है भूकंप :

भूकंप पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से उत्पन्न ऊर्जा के परिणाम स्वरूप को कहते | यह ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती है।

भूकंप के कारण:

  • प्राकृतिक घटना (Natural Events):
  1. ज्वालामुखीय उद्भेदन के कारण (Due to Volcano)
  2. प्लूटोनिक भूकम्प (Plutonic Earthquake)
  3. धरती की सतह के नीचे चट्टानों के खिसकने (Displacement of rocks below earth)
  • मानवजनित कारण:
  1. Atom बम विस्फोट
  2. Surplus water pressure (Called as Reservoir induced Seismic activity)

भूकंप की गहराई के आधार पर वर्गीकरण 

  • ऊपरी भूकंप: इसकी गहराई 50 किमी. तक होती है.
  • मध्यवर्ती भूकम्प: उत्पत्ति केंद्र 50-300 किमी. की गहराई पर होता है.
  • गहरे भूकम्प: उत्पत्ति केंद्र धरातल से3200-700 किमी. की गहराई पर होता है.

भूकंप क्यों आता है? (विवर्तनिक भूकंप या टैक्टोनिक प्लेट सिद्धांत):

प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत' के अनुसार पृथ्वी की ऊपरी परत लगभग 80 से 100 किलोमीटर मोटी होती है, जिसे 'स्थल मंडल' (Lithosphere) कहते हैं। स्थलमण्डल, जिसमें क्रस्ट और ऊपरी मैंटल का कुछ हिस्सा शामिल है, कई टुकड़ों में विभाजित हो जाता है जिन्हें प्लेट्स कहा जाता है।

सामान्यतया इन प्लेट्स में बड़ी प्लेट्स की संख्या सात मानी जाती है। इसके अलावा कुछ सामान्य और कुछ छोटे आकार की प्लेट्स भी होती हैं। ये प्लेट्स मुख्य रूप से अफ़्रीकी प्लेट, यूरेशियाई प्लेट, उत्तर अमेरिकी प्लेट, दक्षिण अमेरिकी प्लेट, प्रशांत प्लेट, हिन्द-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट, अंटार्कटिक प्लेट्स हैं।  ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं  फलस्वरूप प्लेटों के टकराने से सिस्मिक तरंगे उत्पन्न होती हैं जो भूकंप का मुख्य कारण बनती है|

प्लेट सीमाएं--
प्लेट सीमाएं तीन प्रकार के होते हैं-
a) रूपांतरित (transform): रूपांतरित सीमाओं पर दो प्लेट एक दुसरे से घिसकर जाते हैं। इस घर्षण के कारण दो प्लेट के सीमा पर तनाव उत्पन्न होता है। यह तनाव बढते बढते ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जब भूगर्भीय पत्थर इस तनाव को झेल न पाने के कारण अकस्मात टूटते हैं। तनाव उर्जा का यह अचानक बाहर आना ही भूकंप को जन्म देता है।
b) अपसारी (divergent): अपसारी प्लेट सीमाओं पर भी ज्वालामुखिओं के कारण भूकंप होते रहते हैं। 
c) अभिकेंद्रित (convergent): अभिकेंद्रित प्लेट सीमाओं में एक प्लेट दुसरे प्लेट से टकराता है। ऐसे में या तो एक प्लेट दुसरे प्लेट के नीचे सरक जाता है (जो महाद्वीपीय और समुद्रीय किनारे के टकराव में होता है) या फिर पर्वत-श्रंखला का जन्म होता है (जो दो महाद्वीपीय किनारों के टकराव में होता है)। दोनों ही स्थिति में प्लेट सीमाओं पर भयानक तनाव उत्पन्न होता है जिसके अचानक निष्कासन से भूकंप होता है। ज़्यादातर भूकंप रूपांतरित या फिर अभिकेंद्रित सीमाओं पर होती है।

tectonic_plates

भूकम्पों का विश्व वितरण (Distribution of Earthquakes in the World)

a)प्रशांत महासागरीय पेटी (Pacific Ocean Belt):

·सबसे विस्तृत भूकम्प क्षेत्र

·भूकम्प प्रायः सागरीय तट, नवीन वलित पर्वतीय क्षेत्र एवं ज्वालामुखी क्षेत्रों में आते हैं.

b)मध्य महाद्वीपीय पेटी (Inter-Continental Belt):

c)मध्य अटलांटिक पेटी (Mid-Atlantic Belt):

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download