- अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 28 अगस्त 2015 को उत्तरी अमेरिका स्थित सबसे ऊंचे पर्वत का नाम माउंट मैकिनले से बदलकर डेनाली रखने का निर्णय लिया. अलास्का क्षेत्र में स्थित यह पर्वत अब डेनाली नाम से जाना जायेगा. अलास्का स्थित डेनाली नेशनल पार्क में 6 मिलियन एकड़ में फैला यह पर्वत वर्ष 1975 से डेनाली नाम से जाता है. अब से अधिकारिक रूप से इसे इसी नाम से जाना जाएगा तथा सभी मानचित्रों एवं सरकारी दस्तावेजों में इसे डेनाली ही लिखा जायेगा. यह परिवर्तन अलास्का एवं ओहियो के कानूनविदों के बीच बहस के बाद किया गया. जनवरी 2015 में अलास्का से रिपब्लिकन सीनेट लीसा मुरोव्सकी ने एक याचिका दायर की जिसमें कहा गया कि इस पर्वत को अलास्का के लोगों द्वारा डेनाली अथवा द हाई वन के नाम से जाना जाता है, इसलिए अधिकारिक रूप से इन्हीं नामों का प्रयोग किया जाना चाहिए. यह ऐतिहासिक बदलाव ओबामा द्वारा अलास्का के तीन दिवसीय दौरे के दौरान किया गया. इससे उन्होंने वर्ष 2008 में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान किये गये अपने वादे को भी पूरा किया.
=>पृष्ठभूमि
- वर्ष 1896 में मध्य अलास्का के पर्वतों में खनिजों की खोज करने वाले एक व्यक्ति को सूचना मिली कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विलियम मैकिनले को उम्मीदवार नामित किया गया उस समय उसने इसका नाम मैकिनले रख दिया और तब से यह इसी नाम से जाना जाता था. मैकिनले की वर्ष 1901 में हत्या कर दी गयी. वे कभी अलास्का नहीं आये थे. समुद्र तल से 20,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस पर्वत को डेनाली नाम से जाना जाता है.
वर्ष 1975 में, अलास्का राज्य ने इसे अधिकारिक रूप से डेनाली नाम प्रदान किया और उस समय से वे संघीय सरकार से इस नाम को मान्यता देने का आग्रह कर रहे थे. इसका कोयुकोन एथाबस्कांस समूह के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है, यह समूह हज़ारों वर्ष तक अलास्का में रहा.