विगत दिनों से जनजातीय मुद्दे राष्ट्रीय पटल पर परिलक्षित हो रहे है ,जिन्हें आंतरिक सुरक्षा के सन्दर्भ में देखा जा रहा है ,अपितु वस्तुस्थिति ऐसी क्यों बनी उसका विस्तृत विश्लेषणात्मक पहलु मुख्य परीक्षा के दृष्टिकोण से जानना अत्यंत महत्वपूर्ण है | उपरोक्त व्याख्यान में सामाजिक मुद्दों के तहत जनजातीय (TRIBAL)खंड को STAPLE APPROACH के साथ आपके साथ साझा कर रहे है |
संदर्भित व्याख्यान UPSC -17 में चयनित डॉ .गरिमा जी के द्वारा प्रस्तुत किया गया है