नमस्कार अभ्यर्थियो,
THE CORE IAS द्वारा जारी किया गया 500+MCQ को आपके द्वारा खूब सराहा गया ,आपकी एक शिकायत रही थी की हमने इन प्रश्नों का उत्तरमाला नहीं प्रस्तुत किया था .इसके पीछे के वजह यह थी की आप प्रश्न के स्वभाव को बिना किसी उत्तर को जाने कैसे हल करने की रणनीति को बनाते है क्योंकि यही पहल आपको 3 जून के परीक्षा में हॉल अपनानी है ,यदि आप ऐसा करने में सफल होते है तो आपकी विजय सुनिश्चित है |
हमारी पहल हमेशा यही रही की हम आपको ऐसी अध्ययन सामग्री प्रस्तुत करे जो आपको सीधे परीक्षा हॉल में उपयोगी दिखे | आपकी शिकायत को दूर करते हुए हमने कुछ उत्कृष्ट करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है जिसके तहत हम अपने यू ट्यूब चैनल (https://www.youtube.com/watch?v=dWL8MUp3-QY&feature=youtu.be) पर इन सभी प्रश्नों का विश्लेषणात्मक परिक्षण करेंगे ताकि आपकी सारी शंकाओ का निराकरण किया जाये | इसके अतिरिक्त आप सभी जो PIB मासिक पत्रिका पढ़ते है उसमे मार्च के अंक में जुलाई का उत्तरमाला दिया गया है तथा अप्रैल माह के अंक में शेष सभी प्रश्नों का सम्पूर्ण उत्तर प्रस्तुत कर दिया जायेगा |