उत्तर लेखन एक कला है ,जो भीड़ भरी कक्षा जहाँ आप 1 -2 साल सामान्य अध्ययन का पढाई करते है वहां इस बात की कभी भी परिचर्चा नहीं होती है और आप मुख्य परीक्षा की होड़ में दिन प्रतिदिन कमतर होते जाते है | और जब आप प्रारंभिक परीक्षा उतीर्ण करके मुख्य परीक्षा में लिखने बैठते है तो हम वो लिखते है जो हम जानते है फिर हमे अंक कम प्राप्त होते जिसके मद्देनजर हम संघ लोक सेवा आयोग पर दोषारोपण करते है लेकिन वस्तुस्तिथि कुछ और होती है .स्वयं का स्व मुल्यांकन संभव नहीं है इसके लिए आप को विशेष संरक्षण में लेखन की क्रियाविधि सीखनी पड़ती है | ऐसा नियमित अभ्यास और प्रसार हमारी कक्षा का उद्देश्य है | उत्तर लेखन प्रथम बैच का 100+ उत्तर लेखन का प्रारूप आपके सामने प्रस्तुत है |