हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी के लिए अक्सर एक बड़ी चुनौती होती है ,बेहतर कंटेंट की |इसकी पूर्ति हेतु हम बाजार से लेकर इन्टरनेट की दुनिया को खंगाल लेते है |लेकिन क्या हमारे द्वारा इकट्ठा किया गया पाठ्यसामग्री का प्रयोग कैसे किया जाये या किस तरह उन्हें पढकर प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए उपयोग किया जाये यह ज्ञात नहीं हो पाता है|इस तरह हम इन्फॉर्मेशन ओवरलोड का शिकार होने लगते है| आज की सिविल की तैयारी में यह बड़ा मुद्दा है |हम इनफार्मेशन डेफिसिट के युग से इन्फोर्मेशन ओवरलोड के युग में आ चुके है | UPSC हमारे पाठ्यक्रम को रोजाना के घटित समसामयिक पर आधारित कर रही है,इस विस्तृत संसार से हम अपने लिए उचित और उपयोगी सारगर्भित कंटेंट तक पहुचने में काफी समय लगा देते है ,विभिन्न समाचार पत्र को पढने का हमारे पास समय नहीं होता है| दूसरी तरफ हम जो भी पढ़ रहे है उसका प्रयोग प्रश्नगत होना अनिवार्य हो जाता है ,आज सिविल की तैयारी में समाचार पत्र इसका मुख्य स्रोत है | इसी स्रोत को रोजाना THE CORE IAS टीम द्वारा संक्षिप्त रूप प्रश्न पत्र के अनुसार आप सभी के लिए DAILY CURRENT AFFAIRS EDITORIAL BASED NEWS PAPER SHORT NOTES के नाम से TELEGRAM चैनल @THE CORE IAS और हमारी वेबसाइट http://thecoreias.com/