2nd September Newspaper Summary

समाचार पत्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है ,इस स्रोत्त से हम अपने लिए परिक्षापयोगी अध्ययन सामग्री किस तरह निकालते है यह अत्यंत विश्लेषणात्मक विषय वस्तु है क्योंकि हमारे पास सीमित समय होता है | कल की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 2nd Sep भी upload कर दिया गया है | आगे हम साप्ताहिक रूप से website पर upload करेगे परन्तु daily यह Telegram channel पर Broadcast किया जाएगा |
Download Link: 2nd  September Newspaper http://thecoreias.com/current-affairs/ 
आगे निरंतर इस कड़ी को अपने TELEGRAM CHANNEL @ https://t.me/THECOREIAS  पर साझा करेंगे |

DOWNLOAD COMPLETE SUMMERY by Clicking this Link

DAINIK JAGRAN: 2 सितम्बर, 2018

  1. मुख्य न्यायाधीश ने जस्टिस गोगोई को उत्तराधिकारी बताया
  • वरिष्ठता  के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए जस्टिस रंजन गोगोई को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने की सिफारिश की,
  • परंपरा के मुताबिक कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्य न्यायाधीश अपनी सेवानिवृत्ति से 30 दिन पहले अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश भेजते हैं,
  • असम के रहने वाले जस्टिस गोगोई उस विशेष खंडपीठ का नेतृत्व कर रहे हैं जो पूवरेत्तर राज्यों में नागरिकों की पहचान करने के लिए नेशनल रेजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को अपडेट करने के मामले को देख रही है।

 

  1. अमेरिका ने रोकी फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी की मदद

Ø अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) की कार्यप्रणाली को दोषपूर्ण बताते हुए इसकी सभी वित्तीय मदद पर रोक लगाने का एलान किया

Ø एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका एजेंसी को प्रतिवर्ष 36.5 करोड़ डॉलर की सबसे अधिक आर्थिक सहायता देता रहा है |

 

3. चौबीसों घंटे बिजली के साथ खपत बढ़ाने की भी योजना

Ø इसके तहत सिर्फ हर घर में चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली देने का काम किया जाएगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बिजली की गुणवत्ता भी विश्वस्तरीय हो।

Ø साथ ही बिजली की खपत बढ़ाने के लिए जनता के बीच बिजली से चलने वाले तरह तरह के उपकरणों के उपयोग को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इलेक्टिक स्टोव, इलेक्टिक कारों को बढ़ावा देना सरकार की भावी नीति का अहम हिस्सा होगा।

Ø नीति आयोग को कहा गया है कि वह खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की खपत बढ़ाने का रोडमैप तैयार करे।

Ø भारत में हाल के वर्षो में बिजली की खपत तेजी से बढ़ी है, लेकिन दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले प्रति व्यक्ति बिजली खपत यहां अभी भी बेहद कम है। भारत में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत मार्च, 2018 में 1149 किलोवाट थी, जबकि अमेरिका में यह 12,071 किलोवाट, चीन में 4475 किलोवाट, यूरोपीय संघ में 5391 किलोवाट थी।

Ø भारत की स्थापित बिजली की क्षमता 3,45,494 मेगावाट की है जबकि कुल खपत अभी बमुश्किल 1.90 लाख मेगावाट बिजली की है।

Ø  केंद्रीय बिजली मंत्रलय के आंकड़े बताते हैं कि देश के सभी बिजली संयंत्र अपनी क्षमता का महज 56 फीसद ही उत्पादन कर रहे हैं।

Ø अनुमान के मुताबिक 14.2 केजी के 8 से 10 सिलेंडरों से एक साल में जितना खाना पकता है, उसके लिए हर दिन चार किलोवाट प्रति घंटा बिजली की जरूरत होगी। बिजली के मौजूदा दाम के आधार पर इस पर इतना ही खर्च आएगा जितना कच्चे तेल का भाव 60 डालर प्रति बैरल होने पर एलपीजी से खाना पकाने पर आता है।दूसरे शब्दों में कहें तो अगर कच्चा तेल 60 डॉलर

DOWNLOAD COMPLETE SUMMERY by Clicking this Link

Attachments:

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download