DAINIK JAGRAN 22 March 2018 (How to read Newspaper For UPSC Examination Point of View)

जागरण : 22, मार्च 2018

 

#GSHINDI #THECOREIAS

हमने #THE HINDU अखबार के CLASS ANALYSIS PROGRAMME (दिल्ली centre ) पर पाया की अभ्यर्थी #IAS #IPS #UPSC की तैयारी करने तो आते हैं पर ज्यादातर इसी के भंवर में फँस जाते है और मुख्य कारण है की तैयारी की सही दिशा न होना | इसी में सबसे कमजोर जो कड़ी है वो है news paper को ढंग से न पढ़ना इसी दिशा में #GSHINDI का यह छोटा सा प्रयास है जिसमे दैनिक जागरण के राष्ट्रीय संस्करण की Short Summery उपलब्ध करवाई गई है जिसमे मुख्य खबरों की heading और उसे कहाँ उपयोग करना है तथा कुछ खबरे को extract करके बताया गया है | 
क्योंकि #THEHINDU की भी उपयोगिता तभी है जब उपयोग करना आता हो | 
दोस्तों याद रखिये जिस हिसाब से #upsc का dynamic पेपर आ रहा है वो #HISTORY , #GEOGRAPHY इत्यादि के Qurum से पूरा नहीं हो सकता और इसके लिए अखबार आवश्यक है | और उससे भी ज्यादा महत्पूर्ण उपयोग जिसे कई अभ्यर्थी 2 साल की तैयारी पर भी नहीं समझ पाते और कई बार तो यह अखबार ही उनका Qurum बन जाता है और एक दिनचर्या का हिसा बन जाता है |

अखबार में भी उसे कैसे पढ़ना और उसका use महत्वपूर्ण है | इसी दिशा में यह पहल है की हम यह तो नही कहते की जागरण अपने आप में पूर्ण है पर कुछ हद तक यह आपको दिशा देगा | इस analysis में एक एडिटोरियल को break करके भी दिया गया है | यह 22 MARCH 2018 का विश्लेषण है

1. फेसबुक को भारत की चेतावनी (Pg1)

USE: PAPER II  (Politics, Democracy) & PAPER III (Internal Security)

2. बदले हालात में बनेगा नया डाटा प्रोटेक्शन कानून(Pg1)

USE: PAPER II: सरकारी नीतियों और विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए हस्तक्षेप और उनके अभिकल्पन तथा कार्यान्वयन के कारण उत्पन्न विषय।, Laws

  • भारत में डाटा प्रोटेक्शन को लेकर पहला कानून बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। सरकार इस वर्ष के अंत तक इस कानून को अमली जामा पहनाने की कोशिश में है। यह कानून इस तरह का होगा जो अन्य देशों के लिए भी मानक सिद्ध हो।
  • कानून बनाने के लिए गठित जस्टिस बीएन श्रीकृष्णा समिति की रिपोर्ट दो महीने में तैयार हो जाने के आसार हैं।
  • श्रीकृष्णा समिति की रिपोर्ट के आधार पर भारत में पहली बार निजता की परिभाषा तय की जाएगी। बदले माहौल में निजता का वह मतलब नहीं रह गया है, जैसा कि यह कुछ दशक पहले था। साथ यह तमाम सोशल साइटों का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों ग्राहकों को भरोसा देगा कि उनसे जुड़ी सूचना का गलत इस्तेमाल नहीं किया जाएगा

3. सरकार की राय, दागी भी बन सकते हैं पार्टी अध्यक्ष (Pg1)

USE: PAPER II (Politics, Democracy)

  • आपराधिक मामले में दोषी करार सजायाफ्ता के राजनीतिक दल बनाने और पार्टी पदाधिकारी बनने पर रोक लगाने की मांग का केंद्र सरकार ने विरोध किया है। सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि राजनीतिक दल में पदाधिकारी की नियुक्ति पार्टी की स्वायत्तता का मुद्दा है। चुनाव आयोग द्वारा सिर्फ इस आधार पर पार्टी का पंजीकरण करने से इन्कार कर देना कि पार्टी पदाधिकारी चुनाव लड़ने के अयोग्य है, ठीक नहीं होगा।

4. गरीबों के कैशलेस इलाज पर कैबिनेट ने लगाई मुहर (Pg1)

USE: Paper: IIसरकारी नीतियों और विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए हस्तक्षेप और उनके अभिकल्पन तथा कार्यान्वयन के कारण उत्पन्न विषय।, Prelims: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत

  • गरीबों को पांच लाख रुपये सालाना कैशलेस इलाज उपलब्ध कराने के मिशन पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के बाद इसी साल से इसके लागू होने का रास्ता साफ हो गया है।
  • इसके साथ ही पहले चालू राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले तीन सालों के लिए बढ़ा दिया गया है।
  • वित्त मंत्री ने बजट में आयुष्मान भारत के तहत दो योजनाओं की घोषणा की थी।
  • इसके तहत पूरे देश में 1.5 करोड़ आरोग्य केंद्र खोले जाने हैं ताकि लोगों को उनके घर के नजदीक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके, लेकिन इसके तहत सबसे महत्वाकांक्षी योजना देश के 10 करोड़ परिवारों को हर साल पांच लाख रुपये तक मुफ्त और कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे गरीब परिवारों का भी मंहगे अस्पतालों में इलाज का रास्ता साफ हो सकेगा।

5. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर छिड़ी सियासी जंग (Pg1)

USE: GS PAPER I, GS PAPER II

6. पेंशन निकालने के लिए आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल (pg5)

USE: GS PAPER II

  • सरकार ने कहा-आधार का डाटा सेंटर पांच फीट चौड़ी और 13 फीट ऊंची दीवार के बीच सुरक्षित
  • सरकारी कर्मचारियों को पेंशन निकालने में आधार जरूरी किए जाने पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया। दूसरी ओर, आधार के लिए एकत्र किए गए बायोमीटिक डाटा की सुरक्षा के बारे में सरकार ने कहा कि डाटा सेंटर पांच फीट चौड़ी और 13 फीट ऊंची दीवार से घिरा है। उसकी सुरक्षा में संदेह की गुंजाइश नहीं है।
  •  सरकार ने कहा कि डेटा सेंटर (सीआइडीआर) के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में चार मिनट का वीडियो है जिससे उसकी सुरक्षा के बारे में पता चलता है। इसके अलावा सरकार ने आधार की सुरक्षा और अन्य तकनीकी पहलुओं पर कोर्ट की जिज्ञासाओं का जवाब देने के लिए यूआइडीएआइ के सीईओ को पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन देने की इजाजत भी मांगी। मामले में गुरुवार को भी बहस जारी रहेगी।

7. मां की मौत का दर्द भूल निभाया फर्ज (Pg5)

Use: GS PAPER IV

8. नक्सलियों के फंडिंग नेटवर्क पर केंद्रीय एजेंसियों की नजर

USE: GS PAPER III (Internal Security)

  • छत्तीगसढ़ में पदस्थ ईडी के अफसरों ने पिछले छह महीने में ऐसे लोगों की शिनाख्त कर ली है,जो नक्सलियों को फंड उपलब्ध कराते हैं। इसमें कई नेशनल और इंटरनेशनल एनजीओ, आदिवासी हितों के नाम पर बस्तर में काम करने वाली संस्थाएं और कुछ कारपोरेट घराने भी शामिल हैं। इन कंपनियों के बस्तर में आयरन ओर की खदानें हैं, जिसके कारण वे नक्सलियों को फंड मुहैया करा रहे हैं।

9. एचसीपी भूपेंद्र की कर्तव्यनिष्ठा पर तैयार हुई डाक्यूमेंट्री

Use: GS PAPER IV

10. एक त्रसदी पर क्षुद्र राजनीति (Can read but not much for UPSC)

11. स्वार्थ की भेंट चढ़ता समाज

Use: GS PAPER IV

12. भीषण जल संकट की डरावनी आहट

Water Issue: For GS PAPER I & GS PAPER III

READ SUMMERY @ 

 


13. जन जागरूकता से ही बचेंगे जंगल (pg9)

GS PAPER I, GS PAPER III, GS PAPER IV

14. ऑडिटर्स पर अंकुश लगाने की तैयारी (p10)

GS PAPER III

15. अमेरिका ने भारत-चीन के स्टील फ्लैंग पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाया (pg10)

PRELIMS, GS PAPER III

16. अप्रैल से शुरू होगा योजनाओं पर अमल (Pg10)

GS PAPER II

17.World Water Day (Pg12) Collect Data from this page

Use: GS PAPER I, GS PAPER III

18. प्रयाग कुंभ में प्राकृतिक आपदा से निपटने की ठोस तैयारी नहीं (Pg13)

USE: GS PAPER III

19. पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति में सायनाइड की अहम भूमिका (pg16)

UPSC PRELIMS

20.Sophia(16)

UPSC PRELIMS

Attachments:

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download