Hindi Akhbar Saar 3rd SEP,18
1. अमेरिका ने रोकी पाक की मदद
USE: Paper II (IR), III (Terrorism)
- दक्षिण एशिया रणनीति के तहत आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में नाकाम रहने के कारण पाकिस्तान को दी जानेवाली 30 करोड़ डॉलर (2,130 करोड़ रुपये से ज्यादा) की आर्थिक सहायता रोकी गई है। साथ ही रक्षा मंत्रलय अब तक गठबंधन सहयोग फंड के रूप में पाकिस्तान की 80 करोड़ डॉलर (करीब 5,680 करोड़ रुपये) की मदद रोक चुका है।
Ø अमेरिका अफगानिस्तान में 17 वर्षो से लड़ाई लड़ रहा है। पाकिस्तान में आतंकियों के छिपने से उसे कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है। भारत लंबे समय से कहता रहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद का जनक है और वहां आतंकियों को पूरा संरक्षण मिलता है। हालांकि, पाकिस्तान इन आरोपों से इन्कार करता रहा है।
2. रूस से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद पर भारत दृढ़
For DAiLY DOWNLOAD JOIN TELEGRAM CHANNEL: https://t.me/THECOREIAS
Download File From HERE