Corona epidemic के कारण दुनिया के कई देशों में फंसे भारतीय (indian stranded abroad) लोगों को लाने के लिए सरकार मिशन वंदे भारत (Vande Bharat mission) शुरू कर रही है। इस मिशन के तहत एयर इंडिया (air india flights) हजारों लोगों को स्वदेश लाएगी। यह मिशन पहले के मिशनों से बेहद अलग है।
अब तक का सबसे बड़ा मिशन
अपने तरीके के इस सबसे बड़े मिशन के लिए 64 उड़ानों और नौसेना के जंगी जहाजों से हजारों भारतीय स्वदेश लौटेंगे। खाड़ी देशों के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और फिलीपींस से भी भारतीयों को लाया जाएगा।
पर फ्री नहीं होगी वापसी
मिशन वंदे भारत में लौटने वाले लोगों को यात्रा का पूरा खर्च और स्वदेश वापसी के बाद 14 दिनों के हॉस्पिटल या कहीं अन्य जगह क्वारंटीन सुविधा के लिए पैसे देने होंगे। नौसेना ने इस मिशन को समुद्र सेतु (Samudra Setu) दिया है। नौसेना के जहाजों से लौटने वाले लोगों को भी पैसा देना पड़ स