CONTEST: कैबिनेट ने ‘प्रधानमंत्री वय वंदना योजना’ के विस्तार को स्वीकृति दी
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध पेंशन स्कीम है. मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर वरिष्ठ नागिरकों को स्कीम में 10 साल तक एक तय दर से गारंटीशुदा पेंशन मिलती है. यह स्कीम डेथ बेनिफिट की भी पेशकश करती है. इसके तहत नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस किया जाता है. पहले यह पॉलिसी बहुत कम अवधि के लिए खुली थी. फिर इसकी अवधि बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 कर दी गई. अब इसे और तीन साल लिए बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 कर दिया गया है.
क्या है पात्रता?
स्कीम में मिनिमम एंट्री एज 60 साल है. यानी 60 वर्ष या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन इसमें निवेश कर सकते हैं. अधिकतम उम्र की सीमा नहीं है. एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये स्कीम में निवेश कर सकता है.