THE CORE IAS के नियमित पाठको 2जून 2019 को होने वाली IAS की प्रारंभिक परीक्षा को ध्यान में रखकर ONLINE/OFFLINE टेस्ट सीरीज आयोजित की जा रही है (जिसमे 4 सामान्य अध्ययन और एक पेपर CSATका )|
प्रिय अभ्यर्थी ,चारो तरफ टेस्ट सीरीज की सुनामी के बीच हमने मात्र 4 फुल टेस्ट इसलिए रखा है ताकि IAS PT के प्रश्नों की गुणवता को अपने टेस्ट सीरीज में समाहित किया जा सके| अक्सर ऐसा देखा गया है की जब -जब अत्यधिक संख्या में टेस्ट सीरीज लिया जाता है तो गुणवता में कमी आने लगती है |और अत्यधिक संख्या में टेस्ट सीरीज देने से आप दिग्भ्रमित भी हो जाते है| हमारे द्वारा आयोजित टेस्ट सीरीज पूरी तरह CORRELATED CURRENT AFFAIRS पर आधारित है ,जिसके की आप परीक्षा भवन में 2 जून को सहज महसूस कर सके .ऐसा हम इसलिए कह पा रहे है क्योंकि हमारे टेस्ट सीरीज और क्लास प्रोग्राम से प्रत्यक्षत और अप्रत्यक्ष स्वरुप 30-40प्रश्न पूछ लिए गये थे |हमने शुल्क अत्यंत ही न्यून ONLINE मात्र 599 और OFFLINE 999 रूपयें रखा है ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थियो तक लाभ पहुँच सके |