#Editorial_Bhaskar
Background:
फरवरी में एक साथ 104 उपग्रह छोड़ने का रिकॉर्ड बनाने के बाद शुक्रवार को इसरो ने अपने पीएसएलवी प्रक्षेपण यान से 31 उपग्रह लॉन्च किए, जिसमें 29 नैनो उपग्रह ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली व ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य देशों के हैं। इसमें भारत का जो उपग्रह है वह सरहद व पड़ोसी देशों पर निगाह रखेगा। पहले ही पांच उपग्रह सरहदों की निगरानी कर रहे हैं और यह छठा उपग्रह 500 किलोमीटर की ऊंचाई से पड़ोसी देश के टैंकों की गिनती तक कर सकता है।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाइयों में ऐसे उपग्रहों द्वारा भेजे चित्र बहुत उपयोगी साबित हुए हैं। प्रक्षेपण की इन सफलताओं के साथ एक चुनौती भी इसरो के सामने हैं और वह है अपने उपग्रहों की सुरक्षा।
Security of satellites:
- उपग्रहों का काम पूरा होने के बाद भी वे अपनी कक्षा में 30 हजार किलोमीटर प्रति सेकंड की भीषण रफ्तार से घूमते रहते हैं और इतनी रफ्तार के कारण वे न सिर्फ उपग्रह बल्कि स्पेस स्टेशन तक को नष्ट कर सकते हैं।
- ऐसे में अब इसरो का ध्यान बेकार उपग्रहों से अपने उपग्रहों को बचाने पर भी है। इसने ऐसे राडार बनाए हैं, जो 30 से 50 सेंटीमीटर के आकार की चीजों का 800 से 1000 किलोमीटर दूरी पर ही पता लगा लेते हैं, जिससे उपग्रहों को बचाने की कार्रवाई का वक्त मिल जाता है।
- जाहिर है उपग्रह का प्रक्षेपण, फिर उसे वांछित ऊंचाई की कक्षा में स्थापित करना, स्थापित होने के बाद उसे नियंत्रित करना, उससे प्राप्त महत्वपूर्ण डैटा का सही इस्तेमाल करना और फिर इन उपग्रहों की सुरक्षा भी करना यह सब इतना आसान नहीं है।