भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का किया सफल परीक्षण

अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 

 भारत ने स्वदेशी ज्ञान कौशल से निर्मित अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है। इस मिसाइल का यह पांचवां सफल परीक्षण था।

- तीन चरणों में ठोस प्राणोदक से चलने वाले अग्नि-5 को एकीकृत परीक्षण क्षेत्र के परिसर किया गया।

अग्नि-5, अग्नि श्रेणी की मिसाइल है, जिसको DRDO द्वारा विकसित किया गया है.

- 17.5 मीटर लंबी, 2 मीटर चौड़ी, 50 टन वजन की यह मिसाइल डेढ़ टन तक परमाणु हथियार ढोने में भी सक्षम है।

- इस मिसाइल का परीक्षण इससे पहले अप्रैल 2012, सितंबर 2013, जनवरी 2015 और दिसंबर 2016 में भी किया गया था। 

- इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर है और इस हिसाब से इसकी जद में चीन और पाकिस्तान भी आ जाते हैं.

विशेष :-  इस मिसाइल के साथ ही भारत 5,000 से 5,500 किलोमीटर की दूरी तक वार करने वाले बलिस्टिक मिसाइलों से लैस देशों के ग्रुप में शामिल हो जाएगा। अभी यह क्षमता अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों के ही पास है।

=>अब्दुल कलाम आइलैंड :-

- इसे ओडिशा के तट पर स्थित जिस आइलैंड से लॉन्च किया गया है उसका नाम है अब्दुल कलाम आइलैंड है.

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download