- भारत, अमेरिका और जापान के बीच नौसेना सहयोग, तीन लोकतंत्रों के बीच मजबूत और लचीले संबंधों का प्रतीक है। जा
- पानी समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) की भागीदारी के साथ भारत और अमेरिकी नौसेनाओं के बीच 1992 में शुरू हुई ‘मालाबार अभ्यास’ की श्रृंखला से एक बहुआयामी अभ्यास के दायरे और भागीदारी में लगातार वृद्धि हुई है।
- मालाबार अभ्यास का 21वां संस्करण 10 से 17 जुलाई 2017 तक बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया जाएगा। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य तीनों नौसेनाओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के साथ-साथ समुद्री सुरक्षा के लिए सामान्य समझ और प्रक्रियाओं को विकसित करना है।
- भारतीय वायुसेना, विमान वाहक आईएनएस विक्रमादित्य में अपनी क्षमता के साथ मिसाइल विध्वंसक रणवीर, स्वदेशी तकनीक वाले शिवलिक और सह्याद्री, स्वदेशी एसएसडब्ल्यू कार्वेट कामतोटा, मिसाइल कार्वेट्स कोरा और किरपान, एक सिंधुघोश श्रेणी की पनडुब्बी, टैंकर आईएनएस ज्योति के बेड़े और लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान पी8 के साथ इस अभ्यास में भाग लेगी।