18 January Daily Current Affairs

1.उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने हिंदुस्ता्न उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) के लोगो और ब्रांड 'अपना यूरिया सोना उगले' का अनावरण किया।

2.जम्मू में लोक सम्पर्क एवं संचार विभाग के जम्मू कश्मीर क्षेत्र द्वारा सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाइयों के तीसरे नार्थ जोन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में भाग लेने वाले राज्यों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली शामिल हैं।

3.गिनीज बुक में शुमार दुनिया के सबसे छोटे कद के व्यक्ति खगेंद्र थापा मगर का निधन। थापा की लम्बाई 67.08 सेमी (2 फीट 2.41 इंच) थी।

4.नई दिल्ली में जनगणना- 2021 और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर- NPR के बारे में विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासकों को अपडेट करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया। 5.भारत के लिए 41 टेस्ट में 1414 रन बनाए और 88 विकेट लेने वाले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का निधन।

6.माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ष 2030 तक "कार्बन उत्सर्जन" में कटौती करने पर जताई प्रतिबद्धता!

7.भारत की सानिया मिर्ज़ा और यूक्रेन की नाडिया किचेनोक ने ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में खेले जा रहे डब्ल्यूटीए इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में चीन की शुआई पेंग और शुआई झांग को 6-4,6-4 से हराकर महिला डबल्स का खिताब जीत लिया है। ये सानिया का 42 वां डब्ल्यूटीए डबल खिताब है।

8.रूस ने भारत के लिए सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का निर्माण शुरू कर दिया है। S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों में से है जिसकी खरीद के लिए भारत ने अक्टूबर 2018 में रूस के साथ 5 बिलियन अमरीकी डालर के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे।

9.आईसीसी अंडर -19 विश्व कप 2020 दक्षिण अफ्रीका में आरंभ हो चुका है, जिसका फाइनल मुकाबला 09 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा।

10.नीति आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाखबुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए राज्यों को विकास सहायता सेवाएं (डेवलपमेंट सपोर्ट सर्विसेज टू स्टेट्स टू इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स-D3S-i)' के माध्यम से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download