- आयुध निर्माणी बोर्ड ने सेना को देश की सबसे शक्तिशाली तोप धनुष सौंप दी है। आर्मी ने इसे अपने बेड़े में शामिल भी कर लिया है।
- भारत की तीन आयुध निर्माणियों में तैयार ‘धनुष’ की फिलहाल तीन तोपें आर्मी को सौंपी गई हैं
- धनुष तोप बोफोर्स से 13 किलोमीटर अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम है।
- धनुष का निर्माण बोफोर्स से मिली तकनीक में सुधार करके किया गया है।
- धनुष की मारक क्षमता 27 किमी से बढ़ाकर 38 किमी कर दी गई। धनुष तोप में एक परफारमेंस मॉनिटरिंग सिस्टम, गनर साइड का डिस्प्ले भी जोड़ा गया है।