- यह है भारत का सबसे शक्तिशाली विध्वंसक जंगी जहाज
- यह परियोजना 15बी के तहत विशाखापत्तनम वर्ग का दूसरा गाइडेड मिसाइल विनाशक जहाज है।
- इस तरह के चार और विध्वंसक जहाजों का निर्माण किया जाना है।
- यह रडार की नजर से बच निकलने में सक्षम है। इस विध्वंसक युद्धपोत की तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ जंगी जहाजों से की जा सकती है।
- मरमुगाओ में इजराइल का मल्टी फंक्शन सर्विलांस थ्रेट अल्टर रडार ‘एमएफ-स्टार’ लगा है। यह कई किलोमीटर दूर से हवा में मौजूद लक्ष्य को पहचान लेगा।
- एमएफ-स्टार की सहायता से जहाज पर तैनात बराक-8 और ब्रम्होस मिसाइल का निशाना सटीक हो जाएगा। ये मिसाइलें हवा में उड़ते विमान पर 70 किलोमीटर और जमीन या समंदर पर मौजूद लक्ष्य पर 300 किलोमीटर दूर से निशाना लगा लेंगी।