भारतीय सशस्त्र बल में वर्ष 2003 में शामिल की गयी नौ मीटर लंबी पृथ्वी 2 मिसाइल पहली ऐसी मिसाइल है, जिसे डीआरडीओ ने भारत के प्रतिष्ठित आईजीएमडीपी (इंटीग्रेटिड गाइडिड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम) के तहत विकसित किया है।
क्या हैं मिसाइल की खासियत :-
1- DRDO ने स्वदेशी तकनीक से यह यह मिसाइल बनाई है।
- पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल 500 से 1000 किलो वजनी न्यूक्लियर हथियार से दुश्मन के ठिकानों पर हमला करेगी।
- यह जमीन से जमीन पर 350 किलोमीटर तक मार कर सकती है।
- एडवांस टेक्नोलॉजी वाली पृथ्वी-2 मिसाइल में 2 इंजन लगाए गए हैं।
- इसकी लंबाई 8.56 मीटर, चौड़ाई 1.1 मीटर और वजन 4,600 किलोग्राम है।
- यह मिसाइल 483 सेकेंड तक और 43.5 किमी की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है।
- अग्नि मिसाइलों के बाद यह भारत की प्रमुख बैलिस्टिक मिसाइल है।
=>भारत के पास पहले से कितनी तरह की मिसाइलें?
- अग्नि-1, अग्नि-2, अग्नि-3, पृथ्वी और ब्रह्मोस मिसाइल भारत के पास पहले से हैं।
- इनमें अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल है, जबकि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।
- AAD (एडवांस एयर डिफेंस) सिस्टम वाली इंटरसेप्टर मिसाइल 2000 KM तक हवा में मार करती है। इसके टेस्ट चल रहे हैंI